वैश्य समाज की महिलाओं ने बसंत पंचमी उत्सव मनाया

भिण्ड, 04 फरवरी। शहर के जैन महाविद्यालय में वैश्य महासम्मेलन मप्र महिला इकाई द्वारा बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती का पूजन कर मनाया गया। कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष गीता नगरिया, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला प्रभारी कैलाश वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष सीमा जैन, महिला जिला प्रभारी स्मृति रूसिया, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति जैन, नगर प्रभारी साधना गोयल, अनीता, प्रीती, रूबी, सपना, ममता, आरोही आदि महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में एक बालिका द्वारा नृत्य की प्रस्तुति कर प्रसाद वितरण किया गया।
शिशु मंदिर में मनाया बसंत पंचमी उत्सव
मौ। सरस्वती शिशु मंदिर मौ में बसंत पंचमी का पर्व हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। संस्कार धीरज त्यागी द्वारा संपन्न कराया गया। वेद यात्रा के में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मरजाद सिंह यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअख्त्यार सिंह गुर्जर एवं पूर्व पार्षद तोताराम यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उदय सिंह तहसीलदार मौ, सीएमराइज स्कूल के प्राचार्य एमएल बर्मा तथा नप उपाध्यक्ष पंकज कुशवाह सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य कोमल त्यागी एवं आचार्य, दीदी तथा भैया बहनों की सहभागिता रही।
मौ में आदर्श रामलीला का शुभारम्भ 
मौ नगर के बीचों बीच स्थित रामलीला भवन पर बसंत पंचमी से आदर्श रामलीला का शुभारंभ हो गया है। रामचरित मानस पर आधारित रामलीला का मंचन 21 फरवरी तक रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक होगा। रामलीला कमेटी ने सभी धर्म प्रेमियों से नियत समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।