गोहद कृषि मण्डी में एक किसान घायल, तीन ट्रेक्टर के टायर जले

11 केव्ही लाइन का तार टूटकर धान की ट्रालियों पर गिरा

भिण्ड, 06 दिसम्बर। कृषि उपज मण्डी में किसानों को धान बेचने के लिए तीन-तीन दिन तक इंतजार करना पड रहा है। जिससे मण्डी में सैकडों किसान अपनी धान को बेचने का इंतजार कर रहे हैं। जिससे मण्डी में ट्रॉलियों को खडी करने में समस्या उत्पन्न होती है। वहीं विद्युत विभाग बिजली की लाइन को दुरुस्त नहीं कर सका, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे हो गया।
जानकारी के अनुसार किसान धान की फसल बेचने के लिए गोहद कृषि उपज मण्डी में एकत्रित होकर अपनी अपनी ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर सो रहे थे। तभी मण्डी में लगे बिजली के खंबों से 11 केव्ही लाइन का तार अचानक से टूटकर धान की ट्रालियों पर गिरा। जिससे किसान विजय सिंह पुत्र हरीसिंह जाटव उम्र 38 वर्ष निवासी जहार सिंह का पुरा एण्डोरी घायल हो गया। वहीं एक ट्रेक्टर के चारों टायर जल गए तथा दो ट्रेक्टरों के आगे वाले टायर जल गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विजय जाटव को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से आक्रोशित किसानों ने गल्ला मंडी में गेट पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड, तहसीलदार अवधेश कुशवाह, मण्डी सचिव प्रशांत पाण्डे एवं विद्युत विभाग के डीई सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे, जहां किसानों को सभी लोगों ने समझाइश दी। अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की समझाइश पर किसान शांत हुए, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना में घायल हुए विजय जाटव को 10 हजार रुपए एवं ट्रैक्टर के चारों पहिए जलने बाले किसान को 5 हजार रुपए तथा आगे वाले पहिए जलने वाले किसानों को 2500-2500 रुपए की सहायता उपलब्ध कराई। वहीं घटना में आहत प्रत्येक किसान को पांच-पांच हजार रुपए विधायक की ओर से स्वीकृत कराने का कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने आश्वासन दिया, इसके बाद सभी किसान माने और बोली शुरू की गई।
व्यापारियों ने की किसानों पर कार्रवाई की मांग
गोहद कृषि उपज मण्डी में तार टूटने से हुई घटना से आक्रोशित किसानों ने व्यापारियों के साथ झूमा झटकी शुरू कर दी, जिसका इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बोली लगाने से इनकार कर दिया और झूमा झटकी एवं गाली गलौज करने वाले किसानों पर मामला दर्ज करने की प्रशासन से मांग की। जिस पर मण्डी सचिव प्रशांत पाण्डे, एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड, तहसीलदार अभिषेक कुशवाह ने व्यापारियों के साथ बैठकर चर्चा की और व्यापारियों को समझाइश दी अधिकारियों की समझाइश के बाद लगभग 12 बजे मंडी में धान की बोली की शुरुआत हुई।

इनका कहना है:

गोहद मण्डी के अंदर टीनशेड के ऊपर से सिरसोडा फीडर की लाइन गुजरी हुई है, जिसके संदर्भ में भारसाधक अधिकारी द्वारा 20 सितंबर एवं 23 नवंबर को पत्र लिखकर विद्युत वितरण कंपनी को सूचित किया गया था लेकिन विभाग द्वारा विद्युत लाइन दुरुस्ती के संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया है।
प्रशांत पांडेय, मण्डी सचिव गोहद