भिण्ड, 08 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंगदपुरा में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छोटेसिंह पुत्र सहदेव सिंह भदौरिया उम्र 79 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की सुबह उसके रिस्तेदार रामसिंह पुत्र बजरंगी भदौरिया उम्र 35 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।