भिण्ड, 08 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.चार चंबल कॉलोनी गोहद निवासी एक युवती अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 87, 64(1), 351(3), 127(3), 142 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.चार चंबल कॉलोनी गोहद निवासी 26 वर्षीय फरियादिया ने पुत्र को बताया कि गत 29 जुलाई को उसके सजातीय आरोपीगण बल्लू उर्फ नसीर खान, बॉबी खान निवासी कोट का कुआ गोहद उसे घर से जबरजस्ती चार पहिया की गाडी में बिठाकर ग्वालियर ले गए व आरोपी बल्लू ने फरियादिया पर शादी करने के लिए जबरन दवाब बनाया, जब उसने शादी करने से मना किया तो बल्लू उसके साथ जबरन गलत काम किया और बॉबी खान के पास छोडकर भाग गया।