भिण्ड, 08 अगस्त। जिले के फूफ, भारौली एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई एवं एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को फरियादी श्याम सिंह पुत्र राजाराम भदौरिया उम्र 67 साल निवासी ग्राम कपूरपुरा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में उसका भतीजा अमित गांव में सर्वेश के घर के सामने अपना कैंटर वाहन खडा किए हुए था, तभी ट्रक क्र. आर.जे.11 जी.बी.4496 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कैंटर में बैठे टिंकू उर्फ कमल पुत्र हरपाल जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम कपूरपुरा की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी की भतीजा अमित भदौरिया घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी), 106(1) बीएनएस, 184 एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं भारौली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर ने बताया कि गत 13 जुलाई को लक्ष्मणपुरा सायपुरा की पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से पर्वत सिंह की मौत हो गई थी, जिस पर मर्ग क्र.02/24 दर्ज कर जांच में लिया गया था, जांच उपरांत पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक अवधेश सिंह राजपूत निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा के विरुद्ध धारा 103(1), 323(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी देववृत पुत्र मिथलेश उम्र 36 साल निवासी ग्राम बिरखडी ने बताया कि गत नौ मार्च को शिवशंकर सिंह पुत्र गरसिंह निवासी अटेर रोड पोरसा ने अपनी कार तेजी व लापरवाही से चलाकर पानी में गिरा दी थी, जिससे कार में सवार शिवशंकर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग क्र.11/24,12/24 पर से जांच के बाद धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।