माकपा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड 27 जून। माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं उसके सभी जनसंगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गुरुवार को गोहद के लोकनिर्माण परिसर में एकत्रित हुए जहां से जुलूस बनाकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे उनको 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
माकपा ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में जो मांग की है कि नामांतरण बंटवारे, फैक्ट्रियों का दूषित पानी गोहद बांध में आने से रोकने, पट्टेधारियों को कब्जा उजाड़े गए गरीबों को बसाया जाए, बिजली पानी किसान सम्मान निधि का लाभ गोहद बांध के बचे हुए डूब प्रभावित किसानों को मुआवजा, कस्बे में साफ सफाई, आवासहीनों को आवास तथा उद्योगों में गई जमीन वालों को नौकरी, नोवा में नकली बनते घी को रोकने तथा कंट्रोल के राशन की कालाबाजारी नोवा फैक्टरी गंदा कचड़ा गोहद में सुखा रही है, कैमिकल्स मिलाया जा रहा है, उससे बीमारियां पनप रही हैं जिसे रोकने इत्यादि की मांग की है। माकपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो चार जुलाई को गोहद तहसील पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को तेज किया जाएग।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, वीरेन्द्र कुशवाह, राजेन्द्र कुशवाह, नारायण शर्मा, हरगोविन्द जाटव, सुनील माहौर, राजेन्द्र माहौर, जगदीश माहौर, केशव माहौर, हेतराम माहौर, बुद्धाराम माहौर, नाथूराम माहौर, कन्हई माहौर, मुन्नीबाई, गुड्डीबाई, राधा माहौर, सरोज श्रीवास, माया, प्रीति आदि आमजन तथा महिलाएं उपस्थिति रहीं।