शिक्षक नियमित उपस्थिति के साथ निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार कराएं अध्यापन कार्य : एसडीएम लहार

भिण्ड 27 जून। शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में गुरुवार को विकास खण्ड स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार विजय सिंह यादव, बीईओ एवं बीआरसीसी लहार की उपस्थिति में किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के दिए गए निर्धारित एजेंडे पर कार्रवाई की गई।
बैठक में उपस्थित सभी संकुल प्राचार्य, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य, खण्ड अकादमिक समन्वयक और जनशिक्षकों को एसडीएम लहार द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संकुल प्राचार्य, बीएसी, जनशिक्षक निर्धारित भ्रमण पर विद्यालयों में पहुंचकर शैक्षणिक गुणवत्ता, निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार समय पर विद्यालय में अध्यापन कार्य कराना सुनिश्चित करें, निर्धारित समय पर समस्त स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करें, मेन्यू अनुसार मध्यान भोजन का वितरण, शत-प्रतिशत पुस्तक वितरण, समय पर अनाज का उठाव एवं एमपी टास्क छात्रवृत्ति में पात्र बच्चों (एससी, एसटी) को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। साथ ही साइकिल वितरण, गणवेश वितरण के साथ डोर-टू-डोर सर्वे जिसमें अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों का रिकार्ड, दिए गए फॉर्मेट पर संधारित करना सुनिश्चित करें, सीएम हेल्पलाइन का समय सीमा में निराकरण निर्धारित करें, साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों का वास्तविक डोर-टू-डोर सर्वे कर एनआईएलएलपी एप पर एंट्री कराना सुनिश्चित करें और विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
उपस्थित सभी कर्मचारियों को एसडीएम लहार ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर कोई भी कर्मचारी बिना सूचना या बिना स्वीकृत अवकाश के संस्था पर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तावित की जाएगी, साथ ही अतिथि शिक्षक भर्ती को नियम अनुसार भर्ती करना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही छापामार करवाई में कोई भी शासकीय शिक्षक निजी कोचिंग संचालित करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई प्रस्तुत की जाएगी, हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में लैब का रखरखाव सही कर बच्चों से प्रयोग कराएं और बच्चों को शासकीय विद्यालयों में अध्यापन के लिए प्रोत्साहित करें।

विभागीय समीक्षा बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार रविन्द्र कुमार बांगरे और खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा ने भी उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्राचार्य कन्या एचएचएसएस लहार कोमल सिंह परिहार, एचएचएसएस दबोह प्राचार्य जेआर निराला, रामबिहारी समाधिया, आलमपुर प्राचार्य भरतशरण तिवारी, कमलाकांत त्रिपाठी, वैसपुरा प्राचार्य डॉ. जीपी बघेल, असवार प्राचार्य हरनारायण दीक्षित, टोला प्राचार्य श्रीकांत दुबे, देवरी प्राचार्य अजय कुस्तवार, अजनार प्राचार्य रघुनंदन सिंह सहित ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया, बीएसी अतहर सिद्दीकी, अरविन्द श्रीवास्तव, उमाशंकर त्रिपाठी, शिवकुमार पांचाल एवं अनीता गुनकर और सभी जनशिक्षक उपस्थित रहे।