रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी एवं शरबत पिलाने का कार्य जारी

-भारत स्काउट गाइड एवं भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा की जा रही है जनसेवा

भिण्ड 23 जून। भीषण गर्मी के मौसम में प्यासे कण्ठों को तर करने हेतु भिण्ड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठण्डे पेयजल एवं शरबत के लिए भारत स्काउट गाइड जिला संघ भिण्ड एवं भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क शीतल जल सेवा जलसेवा जारी है।
परेशान प्यासे यात्रियों को ठण्डा पानी एवं शरबत पिलाया जा रहा है। ठण्डा पेयजल पाकर यात्री सेवाकर्ताओं के प्रयासों को सराहा रहे हैं। जल सेवा शिविर की संचालिका भारत स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक्त रेखा भदौरिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन भिण्ड पर 19 जून से यह जल सेवा शिविर भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के साथ निरंतर जारी है। जो 10 जुलाई तक चलेगा। रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को नि:शुल्क ठण्डा शीतल पेयजल पिलाकर और उनकी बोतलों को भरकर सेवा नियमित रूप से की जा रही है। भरी गर्मी में यात्री ठण्डा जल पीकर तृप्त हो रहे हैं।

जल सेवा शिविर के सदस्य भरी गर्मी में नियमित रूप से रेलवे स्टेशन पर जाकर यात्रियों को ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराकर पुण्य कार्य में जुटे हुए हैं। जो यात्री रास्ते में पेयजल खरीदने में असमर्थ हैं या समयाभाव के कारण पानी नहीं भर पाते हैं, ऐसे यात्रियों के लिए नि:शुल्क शीतल पेयजल सेवा सहायक हो रही है और प्यासे यात्रियों को ठण्डा पानी पीने और भरकर साथ ले जाने का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड की जिला संगठन आयुक्त रेखा भदौरिया, भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड के अध्यक्ष कमलेश सैंथिया, सचिव राजमणि शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अजय बसेडिय़ा, राधामोहन चौबे, विनोद दूरबार, गिरजेश बुधौलिया, अमित चौधरी, संतोष दीक्षित, मनोज सैंथिया, अश्विनी दण्डौतिया आदि सदस्यों ने अपना योगदान दिया।