– राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ
भिण्ड 23 जून। क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा रविवार को पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ जिला चिकित्सालय भिण्ड में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी बच्चों को अपने हाथों से दवा पिलाई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भारत शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भिण्ड जिले में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 2665 बूथ लगाकर जन्म से पांच वर्ष उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए संपूर्ण जिले में 2665 पोलियो बूथ भी स्थापित किए गए, 5334 कार्यकर्ता पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए लगाए गए, जिनमें 55 टीमें जिले में मोबाईल टीम तथा 36 टीमें बस स्टेण्ड तथा जिले के आवागमन स्थलों पर लगाई गईं। पल्स पोलियो की सतत मॉनिटरिंग हेतु 258 सुपर वाईजर एवं जिले के अधिकारियों को इण्टरनल मॉनिटर नियुक्त किया गया।
रविवार को पोलियो की दवाई पीने से वंचित बच्चों को आगामी 24 व 25 जून को घर-घर जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएंगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपडिय़ा एवं अन्य स्थलों पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत वर्ष विगत 12 वर्षों पूर्व पोलियो मुक्त हो चुका है, किन्तु विश्व स्तर पर अभी भी पोलियो वायरस का बच्चों में संक्रमण अभी हमारे आसपास के देशों में विद्यमान है। इसलिए समस्त माता-पिता, अभिभावकों से अपील है कि अपने जन्म से पांच वर्ष उम्र के सभी बच्चों को नजदिकी पोलियों बूथ पर ले जाकर पोलियों की दवाई अवश्य पिलाएं।