डाट-फटकार,भविष्य निर्माण की आधारशिला- एडीजीपी

स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य को दी गई भावभिनी विदाई

हसते, गाते और हमेशा लगन के साथ कार्य करते रहें- स्थानांतरित कलेक्टर

शहडोल 16मार्च:-  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जो डाट फटकार से कार्य कराया जाता है यह डाटना नही होता है, डाटना फटकारना उत्कृष्टतम की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि डाट-फटकार, भविष्य निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर जहां जा रही है वहां भी ऐसे ही कार्य हमेशा करती रहीं, कामों के प्रति योद्धा है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर के मार्गदर्शन में कई बड़े बड़ेे प्रशासनिक कार्य किये गए जिसमें हर कार्याें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना किया गया। उन्होंने कहा कि छूटी हुई चीजों को वही पर सुधार करना यह कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की खासियत रही और किसी भी समय को व्यर्थ नही किया। उक्त विचार आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर तरूण भटनागर के स्वागत समारोह में व्यक्त किये।इस अवसर पर नवागत कलेक्टर तरूण भटनागर ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै हमेशा से सुनता रहा कि शहडोल जिला हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर ने किसी के साथ भेदभाव न करते हुए सबके साथ मिलकर कार्य किया

विदाई समारोह को स्थानातंरित कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि सभी के ढाई साल का कार्यकाल रहा पता ही नही चला ऐसे शहडोल जिले के अधिकारी व छोटे-छोटे कर्मचारियों का सहयोग था। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी कर्मचारी ऐसे ही हमेशा हसते रहे, गीत गाते रहे और लगन के साथ कार्य करते रहें।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, डीएफओ गौरव चैधरी, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन सहित अन्य अधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान स्थानांतरित कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनन्द राय सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। समारोह कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।