प्रतिष्ठा में काफिले के साथ जा रहे पवैया का मालनपुर में हुआ स्वागत

भिण्ड, 19 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विशेष आमंत्रण पर शुक्रवार को अयोध्या जाते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता, महाराष्ट्र के सहप्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार जयभान सिंह पवैया का हनुमान चौराहा मालनपुर भव्य स्वागत किया गया। उद्योग क्षेत्र के सचिव जितेन्द्र नागवानी के मार्गदर्शन में गाजे-बाजे के साथ सैंकडों राम भक्त साथियों ने जयभान सिंह पवैया का स्वागत कर लड्डू वितरण किए।
1990 में पुलिस फायरिंग के साक्षी रहे बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवैया ने राम भक्तों द्वारा स्वागत समारोह पर धन्यवाद देते हुए कहा है कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ 500 साल का वनवास खत्म हुआ है। इस शुभ अवसर पर हम अपने-अपने घरों में मन्दिरों में घी के दीपक जलाकर भगवान श्रीराम का स्वागत करें। वे अपने दर्जनों कारों के काफिले के साथ भिण्ड की ओर जयश्रीराम के नारा गुंजायमान करते हुए बढ गए। स्वागत समारोह में मालनपुर उद्योग संघ के सचिव जितेन्द्र नाघवानी, मालनपुर नगर परिषद अध्यक्षा रायश्री मुकेश किरार, वार्ड क्र.14 के पार्षद प्रतिनिधि रॉकी जैन, वीरसिंह सेंगर, जण्डेल सिंह गुर्जर, उदय सिंह कुशवाह, तरुण जोशी, बृजभूषण सिंह कुशवाह, परमाल सिंह तोमर, बृजेन्द्र पाल बंसल, विष्णु गौड, पहलवान सिंह राजावत एवं एक सैकडा लोगों ने स्वागत किया।