कलेक्टर ने जिले के किसानो से की अपील

कलेक्टर ने जिले के किसानो से की अपील

भिण्ड 17 मई:- कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले के किसानों से अपील की है की भिण्ड जिले में गेहूं और सरसों का उपार्जन कार्य किया जा रहा है। अगर कोई समिति किसानों से बोरे के वजन के अलावा कुछ और अतिरिक्त गेहूं या सरसों तुलाई में लेती है तो यह पूर्णतः अनुचित है पूर्व में भी आदेश जारी किए गए हैं। कि किसान से जितनी भरती है बोरे की उसके अलावा सिर्फ बोरे के वजन के बराबर गेहूं या सरसों ली जाएगी। इससे ज्यादा अगर कोई लेता है तो यह अवैधानिक है। किसान उसके संबंध में कलेक्टर कार्यालय, एडीएम, एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी को तत्काल शिकायत करें उस पर कार्रवाई की जायेगी।