दो शिक्षक निलंबित, कुछ के वेतन राजसात, 16 शिक्षकों पर कार्रवाई

डीईओ को निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

भिण्ड, 03 अक्टूबर। कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में उन्नयन एवं सुधार हेतु जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूल विधिवत संचालित पाए गए। ऐसे प्रभारियों एवं शिक्षकों को गुणवत्ता में सुधार हेतु और प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
भिण्ड विकास खण्ड में कोट, बझाई, ऊमरी, पाण्डरी, खरिका, मोतीपुरा, लहरोली पुलावली, कनावर, सरसई, नयागांव टेहनगुर, जखमोली, सनावई, द्वार तक के स्कूलों का निरीक्षण किया गया गया। जो स्कूल बंद पाए गए या अव्यवस्थित पाए गए उनके प्रभारियों का या तो प्रभार बदल दिया गया या उन पर कार्रवाई की गई है। सितंबर माह में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरंतर निरीक्षण करने के साथ-साथ निम्न शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। इनमें स्फूर्ति गौतम प्राथमिक विद्यालय नागौर, मीनादेवी प्रावि तलैया का पुरा, भारत सिंह कुशवाह प्रावि मोतीपुरा, सतेन्द्र सिंह प्रावि पुरुषोत्तम की गढिय़ा, रामरतन प्रावि कुदरा कच्छपुरा, राजेन्द्र सिंह माध्यमिक शाला मावि पेवली, केशव सिंह प्रावि रोरा का पुरा, ज्ञानेन्द्र सिंह कन्या मावि पाण्डरी, रामनारायण सिंह मावि रामगढ़, वीरेन्द्र रायपुरिया, शिशुपाल सिंह प्रावि पड़वारी, कालिन्द्री यादव मावि अकहा, धीरज सिंह उमाविद्यालय ऊमरी तथा रामेन्द्र सिंह सेंगर, कल्पना श्रीवास्तव एवं कृष्णमुरारी शर्मा हाईस्कूल कोट आदि शिक्षकों के दो से तीन-तीन दिन के वेतन काटने के साथ साथ कुछ के वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई।
प्राथमिक विद्यालय नागौर में प्रभारी श्रीमती स्फूर्ति गौतम एवं उनके पति प्रवेन्द्र गौतम द्वारा शासकीय योजनाओं का जानबूझकर क्रियान्वयन न करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना के कारण निलंबित कर मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटेर किया गया। इसके साथ ही संजीव सिंह प्राशि हाईस्कूल कोट को भी निलंबित किया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक संचालक डीईओ कार्यालय, एडीपीसी रमसा, समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं संकुल प्राचार्यों को अपने कार्य के अतिरिक्त सप्ताह में कम से कम दो दिन निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।