फूफ में जैन समाज का आदिनाथ महोत्सव मेला आज

भिण्ड, 03 अक्टूबर। फूफ कस्बे में हर वर्ष की भांति जैन समाज द्वारा इस वर्ष भी श्री 1008 आदिनाथ वार्षिक मेला महोत्सव आयोजन आज चार अक्टूबर सोमवार को किया जाएगा।
जैन समाज के मीडिया प्रभारी अमन जैन ने बताया कि इस वर्ष का मेला महोत्सव अत्यंत आतिश्यकारी एवं मंगलकारी है, क्योंकि इस वर्ष मेला महोत्सव में तीर्थ क्षेत्र महामृत्युंजय चंबलतट प्रणेता आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज एवं उपाध्याय श्री 108 दयाऋषि गुरुदेव के सानिध्य में संपन्न होगा। इस महोत्सव में सुबह श्रीजी का अभिषेक होने के बाद दोपहर में जिनेन्द्र भगवान की शोभा यात्रा पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन फूफ बस्ती मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई आदिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर नशियाजी पहुंचेगी। जहां जिनेन्द्र भगवान का 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक एवं शांति धारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसके बाद संयाम काल में आरती, गुरुभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव संपन्न होगा।

जैन मन्दिर अकोड़ा में वार्षिक जलधारा कार्यक्रम आज

भिण्ड। श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर अकोड़ा में क्षमावाणी वर्ष के अवसर पर वार्षिक जलधारा कार्यक्रम चार अक्टूबर सोमवार को सुबह आठ बजे अभिषेक, पूजन, विधान एवं दोपहर की सभा में पालकी शोभायात्रा का आयोजन होने जा रहा है। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह है कि भगवान के वार्षिक जलधारा कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त करें।