वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हुई बैठक

भिण्ड, 03 जुलाई। मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय मप्र एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार ‘पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से गत पांच जून से 15 अगस्त 2024 तक वृहद पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड राजीव कुमार अयाची के कुशल मागदर्शन में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में शासन के समस्त विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीओ, रेंजर फॉरेस्ट विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड, एसीईओजेपी जिला पंचायत भिण्ड, डीएसओ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद भिण्ड आदि विभागों के अधिकारीगण एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सचिव ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी पौधारोपण करना अति आवश्यक है, इसलिए हमें समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए। बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति एवं उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा भी तैयार की गई।