12 शिक्षकों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के दल ने दिया कार्रवाई को अंजाम

भिण्ड, 03 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड सतीश कुमार एस के निर्देशन तथा वरुण अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड के मार्गदर्शन में गठित निरीक्षण दल प्रभारी संदीप सिंह एपीसी अकादिमक एवं शैलेष त्रिपाठी एपीसी मोबीलाइजेशन ने निरीक्षण के दौरान गोहद विकास खण्ड के शासकीय मावि सर्वोदय गोहद में शैक्षणिक गतिविधियां विधिवत संचालित न होने से संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरगोविन्द देवेश यूडीटी, सतेन्द्र कुमार जैन माशि एवं नारायण प्रसाद सहायक शिक्षक के विरुद्ध दो-दो वेतनवृद्धि असंचई प्रभाव से रोके जाने बावत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी विद्यालय से संबंधित जनशिक्षकों को भी विद्यालय में विधिवत शैक्षणिक गतिविधियों मॉनिटरिंग एवं सहयोग न प्रदान करने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में गोहद जनपद शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक के दौरान अनुस्थित रहने वाले तीन जनशिक्षकों में से एक जनशिक्षक भूपेन्द्र सिंह यादव के विरुद्ध अन्य गंभीर शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धियां संचई प्रभाव से रोके जाने का आदेश प्रसारित किया गया है तथा शेष जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। उधर एनएएस की समीक्षा एवं प्रशिक्षण सत्र के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छह प्रभारी प्रधानाध्यापकों जिनमें मनोज कुमार बघेल मावि मदनपुरा, श्रीमती अनीता कोरकू प्रावि छरेंटा-ऐनो, जगमनराम मावि जमदारा, सत्यराम गोयल प्रावि मदनपुरा, श्रीमती मीना भदकारिया प्रावि राजपुर एवं अखलेश पाठक प्रावि माताकापुरा के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।