पतलोखरी गांव में साढ़े तीन लाख नगदी सहित गहने चोरी

अशोक नगर में गहने, नगदी सहित लाइसेंसी बंदूक चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले के बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतलोखरी में अज्ञात चोर एक घर से साढ़े तीन लाख रुपए नगदी व एक किलो से अधिक चांदी चुरा ले गया। वहीं देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अशोक नगर स्थित घर से अज्ञात चोर सोने चांदी के गहने व नगदी व लाईसेंसी बंदूक चुरा ले गया। पुलसि ने दोनों ही मामलों में फरियादियों की रिपोर्ट धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतलोखरी निवासी फरियादी चंद्रिका प्रसाद पुत्र सिद्धनाथ भारद्वाज उम्र 57 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे एक किलो ठोस चांदी, सात चांदी के सिक्के एवं साढ़े तीन लाख रुपए नगदी चुरा ले गया। वहीं देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अशोक नगर भिण्ड में बृन्दावन गार्डन के सामने रहने वाले फरियादी राघवेन्द्र पुत्र दलवीर सिह चौहान उम्र 37 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे तीस हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने, 25 हजार रुपए नगदी एवं एक लाईसेंसी बंदूक व दस राउण्ड चुरा ले गया।