भिण्ड, 17 दिसम्बर। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्तमान रबी मौसम की अधिसूचित फसलों का बीमा किया जा रहा है। किसान भाई 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। किसान भाई नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएससी) अथवा बैंक के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आरएस शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान भाई भू-अधिकार पुस्तिका, पंचायत सचिव व पटवारी द्वारा जारी बुवाई प्रमाण-पत्र, भरा हुआ प्रस्ताव फार्म, पहचान पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा पेनकार्ड, मोबाइल फोन नंबर व बैंक पासबुक ले जाकर अपना बीमा करा सकते हैं। गेहूं की फसल की प्रति हैक्टेयर 33 हजार 900 रुपए बीमा धनराशि निर्धारित है, जिसका 1.5 प्रतिशत अर्थात 508.50 रुपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम बीमा कराने के लिए देना होगा। इसी तरह सरसों की फसल की प्रति हैक्टेयर 28 हजार 600 रुपए बीमा धन राशि निर्धारित है, जिसका 1.5 प्रतिशत अर्थात 429 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से प्रीमियम लेकर फसल बीमा किया जा रहा है।
बीमित फसलों में यदि प्राकृतिक आग अर्थात आकाशीय बिजली गिरने, बादल फटने, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेंडो, बाढ, जलभराव, भू-स्खलन, सूखा अवधि व कीट बीमारियों से नुकसान होने पर बीमा का लाभ मिलता है। फसल बीमा के संबंध में कृषक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नं.18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।