भिण्ड, 10 नवम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य के ज्येष्ठ पुत्र प्रशांत आर्य पीएचसी की तैयारी कर रहे हैं, परीक्षा एक माह आगे हो जाने के कारण वो अपने पिता के चुनाव प्रचार में सहयोग कर रहे हैं। उनकी दिनचर्या सुबह पांच बजे शुरू हो जाती है और वो सबसे पहले ईश्वर की आराधना करते हैं, फिर पिता के दौरा कार्यक्रम की जानकारी लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा करते हैं। इसके बाद वो स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क में निकल पडते हैं।
प्रशांत आर्य बताते है कि मैं गौरवान्वित हुं अपने पिता के सेवाभाव व विकास के प्रति ललक से, गांवों में जनसंपर्क के दौरान पितातुल्य लोग बताते हैं कि आपके पिता ने यह कार्य कराया, वो कार्य कराया, अपने गोहद की जनता स्वाभिमानी है, उसे सिर्फ मान सम्मान चाहिए, मुझे जनसंपर्क के दौरान आत्मीय स्नेह मिल रहा है। मेरे पिता द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य जीत का आधार बनेंगे। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसान सम्मन निधि, युवाओं का उच्च शिक्षा का खर्चा सरकार द्वारा वहन करने, मेधावी छात्र-छत्राओं को प्रोत्साहन राशि, लाडली बेटी, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना को बहुत पसंद किया जा रहा है। गोहद बिधानसभा में माहौल भाजपा के पक्ष में है।
आर्य के समर्थन में नंदराम बघेल ने किया जनसंपर्क
गोहद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जानता पार्टी के प्रत्याशी लालसिंह आर्य के समर्थन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल ने क्षेत्र के ग्राम भमरपुरा, छेकुरी, गुहीसर, मखोरी, अडूपुरा, स्हाईपुरा, रतवा, भदरोली, देगमां, बरोली एवं मौ नगर में बघेल समाज के घर-घर जाकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर मौ मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर पवैया, प्रदीप बघेल, विधानसभा प्रभारी लहार कृष्णा बघेल, तिलक सिंह बघेल, दीपक बघेल, मंगल सिंह बघेल, रामकुमार शास्त्री, मटरू शर्मा, रवि बघेल, हरीसिंह बघेल, कल्लू बघेल, राजवीर छेकुरी, बंटी बघेल गहेली, दीपक बघेल, रामानंद बघेल आदि मौजूद थे।