भिण्ड, 10 नवम्बर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने शुक्रवार को क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में बोट मांगे।
भाजपा प्रत्याशी शुक्ला ने क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा, पनंऊआ, पीपरपुरा, विजयपुरा, माता का पुरा, सौंधा, चंदपुरा, मानपुरा, कैंथ का पुरा, मौजी का पुरा, प्रेमनगर, रठियापुरा में ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं विभिन्न ग्रामों में युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान शुक्ला ने लोगों की समस्याओं के निराकरण व विकास और महिलाओं के सम्मान के लिए निरंतर काम करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की छोटी-छोटी परेशानी का हल करना मेरी जिम्मेदारी है, भाजपा द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना और लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए राकेश पहले भी तत्परता के साथ खडा रहा और आज भी खडा है और सदैव खडा रहेगा।