अटेर के कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी भदौरिया का नामांकन रद्द करने की शिकायत

आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर प्रेक्षक को सौंपा पत्र

भिण्ड, 31 अक्टूबर। अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भाजपा प्रत्याशी सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मामला दर्ज करने और नामांकन फार्म में जानकारी छुपाने को लेकर उनका नामांकन रद्द करने की शिकायत चुनाव आयोग से भेजे गए अटेर प्रेक्षक से की है। साथ ही उन्होंने प्रेक्षक को इसके प्रमाण भी उपलब्ध कराए हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी कटारे सुबह 10.30 बजे पर सर्किट पहुंचे और चुनाव आयोग द्वारा अटेर के प्रेक्षक बनाकर भेजे गए आईएएस मोहम्मद रोशन से मुलाकात की और शिकायतों के प्रमाण सौंपते हुए भाजपा प्रत्याशी पर कार्रवाई करने की मांग की। कटारे ने बताया कि जिला प्रशासन भाजपा प्रत्याशी की मदद और उनको प्रोटेक्ट कर रहा है। कटारे ने पूर्व में भी कलेक्टर से आचार संहिता के दौरान मंत्री द्वारा जनता दरबार लगाए जाने और उसमें सरकारी कर्मचारियों के उपस्थित होने की प्रमाण सहित शिकायत की थी। उस पर कलेक्टर ने कर्मचारियों पर तो कार्रवाई कर दी है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दूसरी शिकायत भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म में जानकारी छुपाने को लेकर की है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी के द्वारा तीन बिंदुओं पर जानकारी छुपाई गई है। जिसमें उन्होंने विरासत में मिली संपत्ति के कॉलम को निरंक भरा है, जबकि प्रमाण में वारिस के रूप में भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया भी हिस्सेदार बताए गए हैं। जिसके आधार पर उनका नामांकन फार्म निरस्त करने की मांग की है। प्रेक्षक ने नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।