आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
भिण्ड, 31 अक्टूबर। देहात थाना पुलिस ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार संजीव सिंह कुशवाह के खिलाफ आचार संहित के उल्लंघन के मामले में सोमवार की शाम एफआईआर दर्ज की है। प्रत्याशियों पर आरोप है कि उनके द्वारा बिना अनुमति के प्रचार प्रसार हेतु सौ से अधिक अनाधिकृत बसे और अन्य वाहन खडे कर जाम लगाया गया।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता विकास बौहरे पुत्र देवकीनंदन बौहरे सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी भिण्ड निवासी फ्लेट नं.109, रमाप्रभु कॉम्पलेक्स, ए-ब्लॉक समाधिया कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर, प्रभारी एफएसटी थाना देहात भिण्ड विधानसभा क्षेत्र-10 ने थाना प्रभारी देहात को आवेदन देकर बताया कि 30 अक्टूबर सोमवार को शाम 3.45 बजे से 4.45 बजे तक 100 से अधिक बसें एवं चार पहिया वाहन सहित छोटे-बडे वाहन लहार रोड से लेकर आईटीआई कॉलेज तक खडे कर रोड जाम किया। बसों एवं वाहनों पर पार्टी के झण्डे एवं बेनर पोस्टर लगे हुए पाए गए। अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर उक्त पार्टी द्वारा बिना अनुमति प्रचार-प्रसार वाले वाहन प्रयोग करते हुए आचार संहिता का खुला उल्लंघन पाया गया। देहात थाना पुलिस द्वारा बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह एवं भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1960 की धारा 341, 188 के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच प्रधान आरक्षक विजय कुमार जयंत को सोंपी गई है।
संजीव सिंह पर यह है आरोप
शिकायत में कहा गया है कि संजीव सिंह कुशवाह बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र भिण्ड द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से अनुमति 30 अक्टूबर 2023 को दिन में दो बजे से तीन बजे तक इंन्दिरा गांधी चौराहे से खण्डा रोड, गोल मार्केट होते हुए जेल रोड तक थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रदान की गई थी। किंतु बीएसपी पार्टी प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह द्वारा अनुमति के नियमों का उल्लंघन करते हुए जुलूस में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अनुमति लिए बगैर गाडियां अनाधिकृत रूप से आईटीआई रोड पर खडी करवा दी गईं। जिससे आईटीआई कॉलेज में प्रतिदिन किया जाने वाला चुनावी कार्य भी प्रभावित हुआ एवं निर्वाचन में लागू धारा 144 एवं आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया।
नरेन्द्र सिंह पर यह है आरोप
नरेन्द्र सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र भिण्ड द्वारा एसडीएम कार्यालय द्वारा अनुमति 30 अक्टूबर 2023 को दिन में 12 बजे से एक बजे तक अटेर रोड पुस्तक बाजार होकर किला रोड से जेल रोड तक थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रदान की गई थी। किंतु भाजपा पार्टी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा अनुमति के नियमों का उल्लंघन करते हुए जुलूस में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अनुमति लिए बगैर गाडियां अनाधिकृत रूप से आईटीआई रोड पर खडी करवा दी गईं। जिससे आईटीआई रोड पर जाम लगा रहा और कॉलेज में प्रतिदिन किया जाने वाला चुनावी कार्य भी प्रभावित हुआ एवं निर्वाचन में लागू धारा 144 एवं आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया।