कार में सरपंच एवं बस में सवार महिला गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर
भिण्ड, 13 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालियर से भिण्ड की ओर जा रही कार और यात्री बस की आमने-सामने भिडन्त हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जिसमें दो लोगों को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के लगभग अप्सरा यात्री बस क्र. एम.पी.07 पी.0410 ग्वालियर की ओर जा रही थी। वहीं ग्वालियर की ओर से आ रही कार क्र. एम.पी.07 सी.एक्स.4650 आ रही थी। गोहद चौराहे पर आइस फैक्ट्री के सामने दोनों की आमने-सामने भिडन्त हो गई। इस हादसे में कार चालक गढपारा सरपंच नरेश सिंह भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए एवं बस में सवार एक महिला लीला माहौर निवासी जगन्नाथ सिंह का पुरा तथा एक पुरुष व एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद भेजा गया। जहां से कार सवार सरपंच नरेश सिंह भदौरिया एवं बस सवार महिला लीला माहौर को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर किया गया है। पुरुष एवं बच्चा प्राथमिक उपचार के पश्चात अपने घर चले गए।