कूल में डूबने से वृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 13 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपाहडी में खेत में स्थित कूल में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बबलू कुशवाह पुत्र रामरतन निवासी ग्राम पिपाहडी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध कप्तान पुत्र लाखन कुशवाह बुधवार की सुबह अपने नहर वाले खेत में काम करते समय कूल में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कूल निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।