बुलेरो वाहन से एक लाख 72 हजार 500 नगदी जब्त

चैकिंग के दौरान अमायन पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 13 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, हर नाकों पर पुलिस लगातार पैनी नजर बनाए हुए है, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में आचार संहिता का पालन करने के संबंध में आमजन से अपील की जा रही है। मडैयन तिराहे पर रात्रि चैकिंग की जा रही थी तभी एक बुलरो वाहन को चैक किया गया तो उक्त वाहन से एक लाख 72 हजार 500 रुपए जब्त किए गए। अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर से मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि अमायन क्षेत्र के मडैयन तिराहा पर चैकिंग के दौरान एक बुलेरो वाहन क्र. यू.पी.82 ए.डी.7464 से एक लाख 72 हजार 500 रुपए मिले, तभी वाहन मालिक से उक्त रुपए के संबंध में जानकारी जुटाई तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया, उक्त राशि को फिलहाल जब्त कर लिया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर, सउनि कमल सिंह परमार, प्रधान आरक्षक जगन सिंह भदौरिया, योगेश कुमार, कोमल सिंह राठौर, आरक्षक अजीत सिंह सिकरवार, चालक शिशुपाल सिंह भदौरिया की विशेष भूमिका रही।