मुख्यमंत्री ने किया भिण्ड मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन भूमिपूजन

जिले में 268 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बिस्तरीय मेडिकल कॉलेज

भिण्ड, 04 अक्टूबर। जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईटीआई कैम्पस में देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भिण्ड जिले के फूफ कलां में बनने वाले 268.01 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरीय मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया गया। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

भिण्ड जिले को मिले मेडिकल कॉलेज का फूफ नगर में हुआ पूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट धार मुरैना एवं भिण्ड जिले को दिए मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल रैली के माध्यम से भूमि पूजन शाम चार बजे बालाघाट से किया गया। यहां स्पष्ट कर दें कि यह मेडिकल कॉलेज अटेर विधायक एवं सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत की वजह से भिण्ड जिले में अटेर विधानसभा के फूफ नगर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। इस मेडिकल कॉलेज से क्षेत्र के चौमुखी विकास के साथ-साथ भिण्ड जिले के आम आदमी एवं गरीब व्यक्ति को चिकित्सा लाभ भी मिलेगा, इस सौगात से जिले की जनता एवं अटेर की जनता में हर्ष व्याप्त है। अटेर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अटेर विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया सहकारिता का आभार व्यक्त किया है। फूफ नगर मैं आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र पालीवाल, नगर परिषद अध्यक्ष नफीस मुस्तकीम चौधरी, नप उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष विशंभर सिंह भदौरिया, पार्षद लाला राजावत, बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ सिंह चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।