भिण्ड, 09 जून। जनसंपर्क अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र द्वारा अन्य मण्डलो/ अन्य राज्यों के उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण छात्रों द्वारा वर्ष 2023 की मण्डल परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने संबंधी मण्डल विनियम/ नियमों/ निर्देशों का पालन न करने के कारण हाईस्कूल 169 एवं हाई सेकेण्ड्री के 905 एवं नियमित/ स्वाध्यायी के कुल 1474 छात्रों का परीक्षा फल रोका गया है। ऐसे छात्रों के ऑनलाईन वांछित दस्तावेज एवं आंत्रिक अंकों की पूर्ति हेतु 25 जून तक सुविधा पुन: प्रदान की गई है। उक्त त्रुटि पूर्ति हेतु संबंधित संस्थाएं मण्डल के संभागीय अधिकारियों से तत्काल संपर्क स्थापित करें।
आईटीआई भिण्ड में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पंजीयन 25 तक
भिण्ड। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि अभी तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश आवेदन होते थे। इस बार बदलाव कर एमपी ऑनलाईन की जगह डीएसडी पोर्टल से प्रवेश होंगे। छात्र प्रवेश मॉड्यूल में जाकर प्रवेश के लिए पंजीयन 25 जून तक करा सकते है। आईटीआई भिण्ड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें स्टेनोग्राफी हिन्दी, स्वीईंग टेक्नोलॉजी, मेकेनिक डीजल, मेकेनिक ट्रेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कारपेंटर, मशीनिष्ट, बेल्डर, कोपपा, फेशन टेक्नोलॉजी, इलैक्ट्रेनिक्स मैकेनिक में प्रवेश ले सकते हैं। 12 से 25 जून तक पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग होगी।