भिण्ड, 09 जून। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद ने सीतला माता मन्दिर खरौआ के तालाब कुण्ड में डूबकर गिर्राज पुत्र वासुदेव बघेल निवासी चक बरथरा की मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैद्य वारिस पिता वासुदेव पुत्र मानसिंह बघेल को आरबीसी 6, 4 के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
उप निर्वाचन 2023-सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 पूवाद्र्ध हेतु विकास खण्ड मिहोना (रौन) के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु 12 एवं 13 जून के लिए सेक्टर नौधा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शासकीय भवन नवीन नौधा दक्षिण भाग के लिए सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गिर्राज तिवारी को सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया है।