ग्राम परा में विधानसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सात जून से

टूर्नामेंट में अटेर विधानसभा की ग्राम पंचायतों की टीमें लेंगी भाग

भिण्ड, 03 जून। अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परा में समाजसेवी संगठन श्री ग्रुप द्वारा आगामी सात से 25 जून तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा। जिसको लेकर आयोजकों ने अटेर रोड स्थित गोविन्द वाटिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी।
संगठन के सदस्य नमो जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अटेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की टीमें हिस्सा ले सकेंगी। यह टूर्नामेंट विधानसभा स्तर पर सात जून से आयोजित होगा। जिसका समापन 25 जून को होगा। अटेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी भी ग्राम पंचायत की टीमें इसमें हिस्सा ले सकेंगी। प्रतिभागी टीम को श्री ग्रुप समाजसेवी संगठन के सदस्यों के पास जाकर फार्म भरना होगा जिसका शुल्क 18 हजार 500 प्रति टीम होगा। संगठन द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जोशी ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का मुख्य कारण खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ाना है। टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरस्कार वितर होगा जिनमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार सहित मैन ऑफ द मैच जैसे नगर पुरस्कारों के साथ खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में अमित भदौरिया, आशीष पाराशर, आशीष जोशी, विवेक कटारे, राजीव मिश्रा, अंकित भारद्वाज, मनीष राठौर उपस्थित रहे।