भिण्ड, 03 जून। छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा भारत की अखण्डता को लेकर स्थापित किए गए हिन्दवी स्वराज्य दिवस की स्थापना का 350वा वर्ष उत्साह के साथ उत्सव मनाया गया और संपूर्ण जिले में चल समारोह निकाला गया। इस दौरान समस्त हिन्दू समाज द्वारा मेहगांव नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, नवयुवक शामिल हुए। इस दौरान रथों पर वीर शिवाजी के साथ-साथ मां जीजाबाई, शिवजी के पुत्र शंभू राजे सहित पूरे दल-बल के भेषभूसा से सुसज्जित था। यात्रा की शुरुआत मिश्रा मैरिज गार्डन से हुई, जिसका अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। यात्रा सदर बाजार, हाट बाजार, मोती माता मन्दिर से हनुमान रोड, मुरैना तिराहा, भिण्ड तिराहे से मिश्रा मैरिज गार्डन पर समापन हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक रामसिया राठौर रहे एवं मुख्य भूमिका में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ममता भदौरिया रहीं।