मालनपुर में हुआ स्वच्छता चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 03 जून। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत मालनपुर शहर में स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, पटवारी संजय शर्मा, नगर पालिका इंजीनियर प्रशांत, राजस्व विभाग हरपाल सुमन, सूरज परमार, बृजेश सिंह, मोहर सिंह आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वच्छता मेंटर एवं अथ युवा फाउण्डेशन के डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र दांगी ने बताया कि स्वच्छता व्यवहार में उतरे तो हर शहर हर कस्बा स्वच्छ हो सकता है। स्वच्छता दीदियों और भाइयों के योगदान को सराहते हुए कहा कि हमें इन स्वच्छता सेनानियों को नमन करना चाहिए जो हर दिन हमारी गंदगी को समेटते हैं। जिनकी वजह से हमारा शहर साफ होता है, पर हमें इनका सहयोगी बने की जरूरत है और वो सहयोग होगा कि हम कचरे को सार्वजनिक स्थान पर न फेंके, स्वच्छता एक अच्छी आदत है और यदि हम एक अच्छी आदत शुरू कर दें तो हमारे जीवन में समृद्धि सेतु बन सकता है। स्वच्छता को जनक्रांति बनाने की जरूरत है, हर व्यक्ति को ये समझना पड़ेगा कि स्वच्छता व्यक्तिगत दायित्व है। जैसे-जैसे नागरिक जागृत होने लगेंगे तो शहर स्वच्छ होने लगेगा। उन्होंने बताया कि जब समाज के हर वर्ग को गंदगी खटकने लगेगी तो लोग खुद व खुद स्वच्छता प्रहरी बनने लगेंगे और स्वच्छता चौपाल का उद्देश्य भी यही कि जनमानस स्वच्छता के प्रति जागृति आए।