चार महीने में सिलेंडर के दाम दो सौ रुपए से अधिक बढ़े
भिण्ड, 02 सितम्बर। बढ़ती हुई मंहगाई को आड़े हांथो लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पिछले 15 दिन में सिलेंडर पर 25-25 कर 50 रुपए बढ़े, क्या यही अच्छे दिन है?
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि केन्द्र व राज्य में जब भी भाजपा की सरकार बनी है, तब-तब महंगाई अपने चरम स्तर पर पहुंची है। यह कहीं न कहीं सरकार का गरीब विरोधी चरित्र है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे महंगाई और भाजपा सरकार का चोली दामन का साथ है, जब-जब भाजपा सत्ता में आती हैं तब-तब देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण एक ओर जनता आर्थिक तंगी व बेरोजगारी से जूझ रही है। वहीं, दूसरी तरफ महंगाई की मार से लोग बेहाल हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम बढऩे से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब की थाली से निवाला छीन रही है। महंगाई पर रोक लगाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिसका जवाब जनता आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में देगी।