वाहन चालकों ने बनाये बहाने पुलिस ने काटे चालान
भिण्ड, 02 सितम्बर। नेशनल हाइवे किनारे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, इसके लिए यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व निरीक्षक रंजीत सिंह सिकरवार के निर्देशन में ट्रेफिक प्रभारी नीरज शर्मा द्वारा ‘हेलमेट पहनो दुर्घटना से बचो या जुर्माना भरोÓ के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत दबोहा मोड़ और इन्दिरा गांधी चौराहे पर यातायात पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात नियमों की अव्हेलना करने वाले वाहन चालकों को रोका गया। वाहन चालकों ने बचने का काफी जुगाड़ किया, तरह-तरह के बहाने बनाए, सिफारिशों का दौर भी शुरू हुआ, लेकिन यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने किसी भी एक न सुनी और यातायात नियमों का पालन न करने व हेलमेट न लगाने का जुर्माना वसूल किया। हेलमेट लगाओ सुरक्षित रहो या भरो जुर्माना अभियान के तहत करीब 62 वाहनों के सामान्य चालान काट कर लगभग 13 हजार रुपए का शमन वसूला गया। चेकिंग कार्रवाई में सूबेदार नीरज शर्मा के साथ एएसआई गौरीशंकर यादव, आरक्षक फिरोज खान, दीपक पाण्डेय, आजाद खान शामिल रहे।