लोसपा का मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू

मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लोगों का मिल रहा है जन समर्थन

भिण्ड, 02 सितम्बर। समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर द्वारा गत शनिवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से भिण्ड जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग की गई थी जिसमें लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा एक सितंबर से भिण्ड नगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का पहला चरण शुरू किया गया।
इसके तहत गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के पास भिण्ड शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें काफी लोगों का समर्थन मिला अरैी महिलाएं, पुरुष, नौजवान, युवा, छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी, प्रवक्ता असगर खान, शिवकुमार त्यागी, राघवेन्द्र सिंह नरवरिया, साहिल खान, आसिफ खान, हाकिम पठान आदि द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव ने कहा कि भिण्ड जिला आजादी के 74 साल के बाद भी विकास के मामले में बहुत पीछे है। भिण्ड के राजनैतिक नेतृत्व ने कभी एकजुट होकर भिण्ड के विकास की समस्याओं को नहीं रखा पिछले दशक में मप्र में अनेक जिलों में राजनैतिक नेतृत्व के प्रयासों से या जनता के संघर्ष के दबाव से मेडीकल कॉलेजों की स्थापना हुई, परंतु भिण्ड अभी तक इस सुविधा से परे है। भिण्ड से ग्वालियर 80 किमी है और अगर भिण्ड के दूरस्थ इलाकों से जोड़ें तो 150 किमी दूर है। इसके बावजूद भी शिण्ड में मेडीकल कॉलेज नहीं है। उन्होंने भिण्ड के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि भाइयों हमें मेडीकल कॉलेज लेने के लिये मिलकर लडऩा होगा। आइये हम सब मिलकर संघर्ष करें और अपना अधिकार प्राप्त करें। हस्ताक्षर अभियान का यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर अलग-अलग स्थानों पर निरंतर तीन दिन तक सुचारू रूप से जारी रहेगा।