मकान बनाने को लेकर बरथरा में हुई फायरिंग, पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिण्ड, 21 मार्च। दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम बरथरा में बीती रात आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने कट्टे एवं बंदूक से हवाई फायरिंग के मामले में थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सुनीता पत्नी सुंदर सिंह कौरव निवासी ग्राम बरथरा ने दबोह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही रहने वाले मानवेन्द्र कौरव निवासी चांदनी थाना पण्डोखर, भूरे कौरव, राकेश कौरव, चेनू कौरव एवं रुस्तम कौरव पुत्रगण रामाधार कौरव सोमवार की रात करीब आठ बजे के बाद उसके घर पर आए और घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और धक्का मार दिया, जिससे चोटें आईं। जब मेरे लड़के आए तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे और बंदूक से हवाई फायर करते हुए भाग निकले। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 456, 336, 427, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। सूत्रों के अनुसार यह विवाद और फायरिंग मकान के छज्जे को लेकर हुई है। फरियादी द्वारा दबोह थाने पर सुबह भी छज्जा तोडऩे की शिकायत की गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने मंगलवार की रात फायरिंग व अन्य घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।