नवांकुर संस्थाओं ने हैदराबाद में आयोजित प्रशिक्षण में लिया भाग

भिण्ड, 21 मार्च। हार्टफुलनेस हैदराबाद, तेलंगाना के बाहरी इलाके में स्थित कान्हा शांति वनम हार्टफुलनेस संस्थान का विश्व मुख्यालय है। यह आश्रम एक पारिस्थितिक स्वर्ग है, आध्यात्मिक वापसी के लिए एक जगह है, जहां आप आंतरिक और बाहरी प्रकृति के साथ सरल जीवन जीने का अनुभव कर सकते हैं। कान्हा शांति वनम समग्र कल्याण और सीखने और योगदान करने के अवसर को बढ़ावा देने वाले इंटरैक्टिव कार्यक्रमों के साथ-साथ आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्रदान करता है।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में गतिविधियों में मानसिक तनाव एकाग्रता साम्यता संस्कार साथ ही योग साधना पर भी हार्टफुलनेस पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आगामी गतिविधियों को देखते हुए जन अभियान परिषद भिण्ड द्वारा सभी आयामों में सहभागिता की। वहीं बौद्धिक कुशलता का प्रशिक्षण लेने के लिए 0.5 जिसके द्वारा आपकी बौद्धिक कौशलता का परीक्षण किया गया। यह प्रशिक्षण 13 से 17 मार्च तक चला, जिसके समापन पर सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद अटेर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा के सचिव अतुलकांत शर्मा व नवांकुर संस्था चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति से योगेश यादव, परामर्शदाता रचना भदौरिया ने प्रशिक्षण में सहभागिता कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।