राजीव ने भिण्ड का देश में नाम किया ऊंचा : एसपी चौहान

नवजीवन सहायतार्थ संगठन, भाविप एवं मेडिकल एसोसिएशन ने आईईएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले राजीव दैपुरिया का किया सम्मान

भिण्ड, 07 जनवरी। जिले के एक चंबल के बीहड़ में बसे एक छोटे से गांव सपाड़ में जन्मे राजीव चतुर्वेदी ने आईईएस परीक्षा में स्थान प्राप्त कर भिण्ड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इससे भिण्ड की आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उसे प्रोत्साहन भी मिलेगा, उसके मन में कुछ कर गुजरने की ललक पैदा होगी। यह बात सुभाष नगर में नवजीवन सहायतार्थ संगठन कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कही। इस अवसर पर हाल ही में आईईएस परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले राजीव दैपुरिया, उनके पिता रघुराज दैपुरिया, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, भारत विकास परिषद के राज्य स्तरीय पदाधिकारी डॉ. हिमाशू बंसल, नवजीवन संगठन की सचिव नम्रता जैन मंचासीन रही।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भिण्ड के युवाओं को केवल दिशा देने की आवश्यकता है। इन्हें राजीव दैपुरिया की तरह यदि सही दिशा दी जाए तो यह हर क्षेत्र में बहुत आगे प्रगति कर सकते हैं।
समारोह का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश और लक्ष्मी के चित्र पर चंदन वंदन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मंच पर विराजमान अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद अतिथि स्वागत के पश्चात देश में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त करने वाले राजीव दैपुरिया को तीनों संगठनों द्वारा अलग-अलग शील्ड और प्रमाण पत्र शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भारत विकास परिषद द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण के बीच पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार गणेश भारद्वाज एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती नितेश जैन ने किया।
इस अवसर पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन की प्रणेता बहिन नीतेश जैन, राजीव के चाचा वीरेन्द्र दैपुरिया, भाई आलोक दैपुरिया, भाविप के पदाधिकारी श्रवण पाठक, साकार तिवारी, धीरज शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन के संजीव जैन, बल्लू जैन, नवजीवन के अध्यक्ष पिंकू शर्मा, पत्रकार सौरभ शर्मा, विकास जोशी, परानिधेश भारद्वाज, शुभमं जैन, मुदिता भारद्वाज, अमित जैन, अजीत जैन सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।