पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर की बैठक आयोजित हुई

पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर की बैठक आयोजित हुई

भिण्ड 15जून:-  प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर की बैठक दिनांक 14 जून 2024 को साय काल अटल पार्क दीनदयाल नगर ग्वालियर में माननीय सरनाम सिंह जादौन अध्यक्ष एवं प्रान्तीय मार्गदर्शक मंडल के मुख्य आतिथि में अध्यक्षता श्री मोहन सिंह कुशवाह प्रान्तीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भंवर सिंह जादौन संभागीय अध्यक्ष श्री एन के गोस्वामी प्रांतीय सचिव के द्वारा की गई बैठक में लगभग 75 पेंशनर साथी एकत्रित हुऐ। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई

1. दिनांक 1 1 2016 पूर्व के पेंशनर्स/परिवार पेंशनर्स को केंद्र सरकार के परिपत्र दिनांक 4 8 2016 एवं 12 5 2017 के अनुसार वित्तीय विभाग मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2017 में मंत्री परिषद के निर्णय के लिए मुख्य सचिव कार्यालय में विचार अधीन/संक्षेपिका /प्रस्ताव कृपया स्वीकृत करने की मांग पर ध्यान आकर्षण हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम से 75 पोस्टकार्ड अभियान के तहत लिखे गए।

2. बैठक में पेंशनर से संबंधित विषयों पर, 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवा निव्रत पेंशनर्स को एक-एक वेतन वृद्धि का लाभ, आगामी वर्षाकाल में पौधारोपण एवं पौधा वितरण सहित अनेक अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया

3. बैठक में सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई इसी तारतम में श्री आर पी शर्मा ,पूर्व प्राचार्य, पूर्व उप प्रांता अध्यक्ष ,पूर्व जिला अध्यक्ष ग्वालियर को अध्यक्ष जिला मार्गदर्शक मंडल के पद पर मनोनीत किया गया एवं श्री विशंभर सिंह सिकरवार पूर्व उपसंचालक शिक्षा को शिक्षा बिभागीय समिति के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया तथा उक्त नियुक्त पदाधिकारी का फूल मालाओं द्वारा स्वागत कर सभी सदस्यों द्वारा बधाइयां दी गई

बैठक में श्री हवलदार सिंह भदोरिया श्री मायाराम चौरसिया श्री बी डी सविता श्री ओ पी अजमेरिया श्री होम सिंह नरवरिया श्री अरविंद सिंह चौहान श्री आसाराम शर्मा श्री जनक सिंह नरवरिया श्री नरेंद्र प्रताप सिंह राजावत श्री बी एन चतुर्वेदी श्री सीताराम जरसेनिया श्री कालीचरण दीक्षित श्री मुन्नालाल दीक्षित श्री तुलसीराम कुशवाहा श्री दिनेश दीक्षित श्री बाल स्वरूप भटनागर श्री राजीव सिंह नरवरिया श्री अरविंद सिंह नरवरिया श्री राम दत्त श्रीवास्तव श्री जेपी मिश्रा श्री शशिकांत त्रिवेदी श्री विजयपाल सिंह भदोरिया आदि पेंशनर्स में उपस्थित थे