जल संरक्षण का संदेश देने निकाली कलश यात्रा

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाई जा रही पेंटिंग जल संरक्षण का संदेश देने निकाली कलश यात्रा

भिण्ड 16जून:-  जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण तथा पुनर्जीवन के साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु नगर परिषद अकोड़ा द्वारा पेंटिंग बनवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त विगत दिवस नगर परिषद अकोड़ा द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान नगरवासियों से जल की प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने तथा जल को संरक्षित करने की अपील की गई। जल कलश यात्रा में पार्षदगण, निकाय के कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और पानी को बचाने, उसका दुरूपयोग न करने तथा जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि आनन्द यादव, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव, पार्षद अनिल, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश यादव, उदयवीर यादव, सुमित, सीएमओ प्रदीप कुमार ताम्रकार, आदित्य मिश्रा, रामकेश यादव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।