करधन तालाब की सफाई के लिये जनसहयोग से चला स्चच्छता अभियान



जल को संरक्षित करने का दिया संदेशकरधन तालाब की सफाई के लिये जनसहयोग से चला स्चच्छता अभियान जल को संरक्षित करने का दिया संदेश

भिण्ड 15 जून:-  राज्य शासन द्वारा जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिये शुरु किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए साफ-सफाई तथा जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। जिले में शनिवार को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में आज नगर परिषद दबोह द्वारा करधन तालाब की सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनसहयोग से तालाब की साफ-सफाई एवं जलकुम्भी हटाने में श्रमदान किया गया। सफाई कार्य में निकाय कर्मचारी, समाजेसवी एवं स्थानीय जनों ने श्रमदान में सहयोग किया। इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् नगर परिषद मौ द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से जल की प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने तथा जल को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।