21 जून को मनाया जाएगा 10वां अंतर राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को मनाया जाएगा 10वां अंतर राष्ट्रीय योग दिवस शा.उ.मा.वि. क्र.2 में कांउटडाउन योग अभ्यास का हुआ आयोजन

भिण्ड 14 जून:- म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग और आयुष विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में दिनांक 21जून 2024 को 10वां योग दिवस मनाया जाएगा।

सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया योग अभ्यास

जिसके तहत् शुक्रवार को कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में आयुष विभाग भिण्ड और शिक्षा विभाग भिण्ड द्वारा शासकीय सीएम राइज उ.मा. विद्यालय क्र.2 में कांउटडाउन योग अभ्यास करवाया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।