जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 दिसम्बर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलें के मुख्य मार्गों पर गति सीमा निर्धारित करने के संबंध में चर्चा हुई एवं गति सीमा निर्धारण के लिए कलेक्टर को निम्न अनुशंसा किया जाना प्रस्तावित किया गया। जिसमें भारी मालवाहन, माध्यम वाहन एवं मोटर साइकिल की गति सीमा 30 किमी प्रति घण्टा, कार की 40 किमी प्रति घण्टा तय करना प्रस्तावित है।
जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यह गति सीमा रखी गई है, जिनमें दीनपुरा प्रकाश होटल से नहर के लावन मोड़ तक अटेर रोड मुडिय़ाखेड़ा तक एवं लहार रोड मानपुरा तक बस, रिलायंस पेट्रोल पंप मेहगांव से अशोक भारद्वाज के निवास तक, भारत गैस एजेंसी गोहद से नाखली मोड़ गोहद तक, मालनपुर नहर से पेट्रोल पंप तक, ऊमरी में नरेन्द्र कुशवाहा पेट्रोल पंप से रूर की पुलिया तक, फूफ में निबुआ की चौकी से कनकूरा मरघट तक, गोरमी दौनियापुरा से संस्कार स्कूल तक, अजनोधा पुलिया से पेट्रोल पंप तक, मौ रेस्ट हाउस से खेरिया पेट्रोल पंप तक बस, भारी मालवाहन माध्यम वाहन एवं मोटर साइकिल की गति सीमा 30 किमी प्रति घण्टा, कार की 40 किमी प्रति घण्टा तय करना प्रस्तावित है।