संकुल केन्द्र प्राचार्य एज्यूकेशन पोर्टल पर डाटा अपडेट कराएं

भिण्ड, 28 दिसम्बर। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में आयोजित बैठक 20 दिसंबर को दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने आहरण संवितरण अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव एवं गोहद, समस्त संकुल केन्द्र प्राचार्य शा. उमावि/ हाईस्कूलों को पत्र जारी कर कहा कि अतिशेष शिक्षकों को शून्य शिक्षकीय एक शिक्षकीय अथवा कमी वाली शालाओं के पदांकन की कार्रवाई पोर्टल के माध्यम से की जानी है। संकुल प्राचार्यों को एज्यूकेशन पोर्टल पर डाटा अपडेट करने, शाला में नामाकंन शाला में स्वीकृत कार्यरत पद शिक्षक तथा रिक्त पद विषयवार एवं अतिशेष शिक्षक इत्यादि की जानकारी का डाटा पोर्टल पर अपडेट किए जाने के आदेश दिए गए थे तथा कोई कर्मचारी छोड़ा नहीं गया है। इसका प्रमाणी करण 26 दिसंबर तक प्रस्तुत करना है। किंतु आपके द्वारा प्रमाणीकरण आज दिनांक तक कार्यालय में प्राप्त नहीं हुआ है। साथ विषय संशोधन के प्रस्ताव पृथक से भी नहीं भेजे गये है, जो उचित नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने आहरण संवितरण अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव एवं गोहद तथा समस्त संकुल केन्द्र प्राचार्य शा. उमावि, हाईस्कूलों को निर्देशित किया है। एज्यूकेशन पोर्टल पर डाटा अपडेट कर अनिवार्य रूप से प्रमाणीकरण 30 दिसंबर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कार्यरत लोक सेवकों की डीडीओ वार जानकारी सोफ्ट कॉपी में आपकों एक सप्ताह पूर्व भेजी जा चुकी है। आपके द्वारा अवलोकनार्थ किया जा चुका है। उन्होंने का कि सत्यापित कर सोफ्ट एवं हार्ड कॉपी में तत्काल भेजें। यदि निर्धारित समय सीमा में प्रमाणीकरण प्राप्त नहीं होता है तो यह समझा जाएगा कि आपके द्वारा पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जा चुका है। डाटा अपडेट में त्रुटि पाई जाती है तो आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।