लूट की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, तीन भागने में रहे सफल

कट्टा व तीन जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड, बड़ा सरीता कटर व महिन्द्रा बुलेरो वाहन बरामद

भिण्ड, 20 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में लहार थाना पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को मय हथियार एवं वहान के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग एक बुलेरो वहान में बारदात की नीयत से खड़े हैं, मुखबिर की सूचना पर तुरत तस्तीक करते हुए लहार स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास लूट की योजना बनाते दो आरोपी बुद्धे उर्फ राजवीर पुत्र रामदास कुशवाह निवासी ग्राम बरहा थाना असवार, राजकुमार पुत्र विदुर नाई उम्र 35 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना रावतपुरा को मय 315 बोर का देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक बड़ा सरीता कटर व महिन्द्रा बुलेरो गाड़ी क्र. एम.पी.32 सी.1504 के साथ गिरफ्तार किया व उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.392/2022 धारा 399, 402 भादंवि, 25/27 आम्र्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय लहार पेश कर उपजेल लहार में निरुद्ध कराया गया तथा उनसे फरार हुए आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिरीक्षक मदन सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, मनीष जादौन, जयकुमार, दीपेन्द्र सिंह, रविकांत शर्मा, उदयभान सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।