शहर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, झुण्ड में खड़े युवकों से पूछताछ

भिण्ड, 20 दिसम्बर। शहर कोतवाली पुलिस इन दिनों सक्रिय होकर रात्रि कालीन चैकिंग अभियान, गश्त और पैदल मार्च जैसे अभियान चला रही है। इस दौरान उन्हें कहीं भी संदिग्ध स्थिति नजर आती है तो पड़ताल की जा रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रात के समय नशे में धुत युवक हवाई फायर कर दहशत फैलाते आ रहे थे। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भिण्ड की कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई और रात के समय झुण्ड में खड़े होने वाले युवकों से पूछताछ कर तलाशी ले रही है। ये अभियान सोमवार की देर रात तक भिण्ड में चलाया गया। शहर में सोमवार की देर रात कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा दल बल के साथ निकले। उन्होंने शहर की सड़कों पर झुण्ड लगाकर खड़े होने वाले मौज मस्ती करने वाले युवकों से पूछताछ की। पुलिस का दस्ता परेड चौराहा बजरिया, सदर बाजार, गौरी का किनारा, हाउसिंग कॉलोनी, बस स्टैण्ड, अटेर रोड समेत अन्य क्षेत्रों में पहुंचा। इन क्षेत्रों खड़े होकर आवारागर्दी करने वाले युवकों से देर रात सड़क पर मौजूद होने की जानकारी ली। पुलिस की टीम ने इनकी वाहनों की भी चेकिंग की, साथ ही युवकों की तलाशी ली। देर रात तक सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले युवकों को हिदायत देते हुए रवाना किया। पुलिस का चेकिंग अभियान रात 9:30 बजे की 12 बजे तक चलता रहा। पुलिस के अभियान से सड़कों पर निकलने वाले बदमाश भय बनने लगा। कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, अभियान में आप भी अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी मोबाईल नं.9300599021 पर देकर भिण्ड पुलिस की मदद कर सकते हैं।