निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक ने की बैठक ली

ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ, सुपर वाईजर रहे मौजूद

भिण्ड, 20 दिसम्बर। रोल प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मप्र भोपाल ने विकास भवन औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के संबंध में ईआरओ एवं एईआरओ, बीएलओ एवं सुपर वाईजरों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रोल प्रेक्षक डॉ. ई. रमेश कुमार ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांव में ढोंढी पिटवाकर अवगत कराएं कि मतदान केन्द्र पर नए मतदाताओं के नाम जोडऩे एवं मृत्यु तथा गांव छोड़कर चले गए व्यक्तियों के नाम काटने व नाम संशोधन की कार्रवाई के आवेदन पत्र से अवगत कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में आधार लिंकिंग का प्रतिशत अन्य जिलों की अपेक्षा काफी कम है इसलिए वोटर कार्ड से आधार लिंकिंग का कार्य भी तेजी से करते रहें। निर्वाचन कार्य में एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ होता है उसका नंबर सभी को शेयर कराएं, साथ ही जो बीएलओ कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं एसडीएमगण उनको काम करने हेतु हिदायत दें। उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने बूथ से संबंधित मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधन या मतदाता सूची से नाम काटने की कार्रवाई करें। रोल प्रेक्षक ने ग्राम पंचायत लहचूरा मतदान केन्द्र क्र.112 का निरीक्षण कर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के संबंध में बीएलओ, सुपर वाइजर से जानकारी ली।