हमारे गांव संस्कृति, समरसता एवं स्वाबलंबन के केन्द्र बनें : राजेन्द्र सिंह

प्रांतीय प्रचार विभाग की ऑनलाइन बैठक आयोजित

भोपाल, 18 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत में प्रचार विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन (वर्चुअल) बैठक सानंद संपन्न हुई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचार-प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, दीदी, संयोजक मण्डल, भैया-बहिन, अभिभावक एवं ग्रामीणजनों के सकारात्मक प्रयास से हमारे गांव संस्कृति समरसता एवं स्वाबलंबन के केन्द्र बनेंगे, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। समग्र ग्राम विकास के नौ आयामों (साक्षरता, सामाजिक समरसता, संस्कृति स्वावलंबन संस्कार स्वच्छता स्वास्थ्य, स्वाबलंबन और पर्यावरण) के क्रियान्वयन से हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे।
बैठक में संयोजक मण्डल सम्मेलन शिवपुरी, कार्यविस्तार, वार्षिकोत्सव, रंगमंचीय कार्यक्रम, विद्यारंभ संस्कार, नवीन प्रवेश अभियान, समरसता एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। वंदना भिण्ड जिला प्रचार प्रमुख तिलक सिंह बघेल ने प्रस्तुत की। विजय सलामे बैतूल, देवेन्द्र कुमार सोनी शिवपुरी, परशुराम धाकड़ विदिशा, योगेश पटेल नर्मदापुरम, उमेश फराक्टे गुना, मुकेश लोधी जिला राघौगढ़ आदि कार्यकर्ताओं ने आगामी योजना की जानकारी दी। इस बैठक से कार्य में गति मिलेगी और कार्यकर्ताओं को आगामी योजना की जानकारी मिलेगी।