गौसेवकों ने दिया नगर पालिका अधिकारी को पांच दिन का अल्टीमेटम

भिण्ड, 30 नवम्बर। गोहद के गौसेवकों ने नगर पालिका अधिकारी को पांच दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व गोहद नगर परिषद के समक्ष गौसेवकों ने ज्ञापन दिया था। जिसमें आइसोलेशन सेंटर में कुछ कमियां पाई गई थीं। जिनमें जल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, लम्पी ग्रस्त बीमार गायों को खड़ा करने के लिए उपकरण मशीनरी, भूसे के साथ गायों को हरे चारे की व्यवस्था एवं गायों के लिए अन्य व्यवस्था जो आइसोलेशन सेंटर में नहीं थी, परंतु उन सभी समस्याओं का नगर पालिका द्वारा आज तक कोई भी समाधान नहीं हो सका है। गौसेवकों ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर पांच दिन में उन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गौसेवक नगर पालिका प्रांगण में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो नगर पालिका का पुतला दहन भी करेंगे। इस मौके पर रामदास भटनागर, नरेन्द्र राठौर, मनीष वर्मा, सौरभ मुद्गल, सौरभ गुर्जर, करू सिंह, सुजान गुर्जर एवं कुलदीप सिंह गुर्जर उपस्थिति रहे।