16 मई से मेला ग्राउंड भिण्ड में आयोजित होगा पुस्तक मेला

कलेक्टर की अध्यक्षता में पुस्तक मेला लगाने हेतु बैठक का हुआ आयोजन 16,17 एवं 18 मई 2024 को मेला ग्राउंड भिण्ड में आयोजित होगा पुस्तक मेला

भिण्ड 02मई:- कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुस्तक मेला लगाने हेतु पुस्तक, गणवेश, स्टेशनरी विक्रेताओं की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरडी मित्तल, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड श्री व्योमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में तीन दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन दिनांक 16 मई, 17 मई एवं 18 मई 2024 को मेला ग्राउंड भिण्ड की दुकानों में लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें पुस्तक, गणवेश आदि के विक्रेताओं को दुकानें नगर पालिका भिण्ड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। लेकिन लाईट, पानी आदि का शुल्क विक्रेताओं को देना होगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को एनसीईआरटी की पुस्तकें दुकानदारों को उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिखें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को 10 बड़े स्कूलों की पिछले पांच वर्ष का फीस चार्ट रिकॉर्ड लेकर प्रस्तुत करने निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तक एवं गणवेश विक्रेताओं से आयोजित मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने तथा सभी विद्यालयों की पुस्तकें सभी दुकानों पर उपलब्ध रखने दुकानदारों से कहा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने प्राइवेट विद्यालय स्वयं अपने विद्यालय परिसर में पुस्तकें अथवा गणवेश, नोट बुक आदि का विक्रय करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला तथा ब्लॉक के सभी शिक्षा अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि निजी विद्यालयों के संचालकध्प्राचार्य तथा पुस्तक तथा गणवेश विक्रेता एवं अधिकारी सभी विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।