भिण्ड, 21 नवम्बर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक कोच संजय सिंह एवं सकोच धर्मेन्द्र झा की अगुवाई में भिण्ड जिला की टीम ग्वालियर संभाग टीम से इंदौर में चल रही 66वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भिण्ड की खिलाड़ी मोहिनी करन ने गोल्ड मेडल एवं भारती भदौरिया ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों ही बालिका खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से चल रहे नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण में नियमित तरीके से लगभग दो वर्ष से प्रशिक्षण ले रही हैं। जिनकी मेहनत का परिणाम सामने आया। दोनों ही छात्रा शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से है।
उत्कृष्ट विद्यालय के पीटीआई आनंद द्विवेदी का कहना है कि आज बड़े ही हर्ष और उल्लास का विषय है जो पहली बार भिण्ड जिले की नं.एक स्कूल से हमारी दो छात्राओं ने प्रदेश में गौरव बढ़ाया है। मैं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संजय सिंह कोच, धर्मेन्द्र झा को इसका श्रेय देता हूं और जिले के समस्त पालकों से निवेदन करता हूं कि आप भी अपने बालक और बालिकाओं को खेल गतिविधियों मं भाग लेने के लिए प्रेरित करें। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उपसेनानी 17वी वाहिनी शैलेन्द्र भारती कहा कि अभी हमारे खेल और युवा कल्याण विभाग की तरफ से कराटे गेम में राज्य स्तर पर भिण्ड जिले का गर्व से मान बढ़ाया है, मैं दोनों ही छात्राओं को एवं उनके कोच को बधाई देता हूं।
बालिकाओं को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामबाबू सिंह कुशवाहा, प्रमोद गुप्ता, राजा मधुरिया, विष्णु त्रिपाठी, बादशाह सिंह गुर्जर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीरज बघेल, साधना तोमर, अनिल श्रीवास, मुकेश अर्गल, श्रीमती बृजबाला यादव, योगिता यादव, रविकांत, शिवशंकर रावत आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है।